रायपुर / रायपुर जिले में किसान चौपाल खरीफ अभियान वर्ष 2021- 22 के अंतर्गत 4 जून से ऋण वितरण शिविरो का आयोजन किया जाएगा।
कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन ने जिले के चारों विकासखंडों में 4 जून से 8 जून तक 122 शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए उन्होंने कृषि सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिम्मेदारी दी है।
उन्होंने समिति स्तर पर आयोजित होने वाले इन शिविरों में कृषि विभाग :को बीज, खाद एवं वर्मी कम्पोस्ट का उठाव ,राजीव गांधी किसान न्याय योजना , गोधन न्याय योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी तथा विभाग द्वारा संचालित योजनायें व अन्य सम सामयिक सलाह देने के निर्देश दिए हैं।
इसी प्रकार जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक को किसान केडिट कार्ड व बीज, खाद एवं वर्मी कम्पोस्ट वितरण से संबंधित समस्त कार्य की जिम्मेदारी सौंपी है।
कलेक्टर ने राजस्व विभाग को पटवारी द्वारा अभिलेखों का सत्यापन एवं बी-1 खसरा, नक्शा उपलब्ध कराने निर्देशित किया है। बीज निगम के अधिकारियों को कृषि यंत्रों का प्रदर्शन एवं चेम्पस का आवेदन प्राप्त कर इन्द्राज करने कहा गया है।
उन्होंने शिविर में सहकारी बैंक, व्यवसायिक बैंक, राजस्व विभाग के तहसीलदार/नायब, तहसीलदार, पटवारी, कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, कृषि विकास अधिकारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के शाखा प्रबंधक, बीज निगम के प्रबंधक को उपस्थित रहने को कहा है ।
कलेक्टर ने शिविर का आयोजन करते समय कोविड प्रोटोकॉल का पूर्णतः पालन करने को कहा है। उन्होंने मास्क पहनने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के निर्देश दिए है।