रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत् प्रदर्शन करने का आह्वान किया है। रायपुर ग्रामीण विधायक व पूर्व मंत्री। सत्यनारायण शर्मा व महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी पंकज शर्मा ने अपने निवास के बाहर महंगाई के मुद्दे पर धरना दिया।
रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा महंगाई ने आम नागरिक की कमर तोड़ दी है। केन्द्र सरकार की गलत आर्थिक नीतियों व कोरोना संक्रमण से व्यवसायिक मंदी निर्मित हुई है। फिर भी लगातार खाद्य पदार्थों व डीजल-पेट्रोल के दामों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। बढ़ती हुई महंगाई पर नियंत्रण को लेकर मोदी सरकार कोई ठोस प्रयास नहीं कर रही है। आर्थिक मुद्दे पर केंद्र सरकार विफल साबित हुई है, जिससे आम जनता त्रस्त हो चुकी है। केंद्र सरकार केवल उद्योगपतियों व पूंजीपतियों को लाभ पहुंचा रही है। इनका आम जनता की तकलीफों से कोई लेनादेना नहीं है।
जनविरोधी है मोदी सरकार-पंकज शर्मा
प्रदेश महामंत्री पंकज शर्मा ने कहा मोदी सरकार जनविरोधी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्द्र के जिम्मेदार मंत्री सिर्फ जुमलेबाजी करते हैं। आज लोगों का घर चलाना मुश्किल हो गया है। महंगाई पर नियंत्रण के लिए केन्द्र सरकार के पास कोई रणनीति नहीं है। भाजपा के नेता महंगाई के मुद्दे पर गैरजिम्मेदाराना बयान देते हैं। देश में कुछ चुनिन्दा लोगों का ही विकास हो रहा है।