पुलिस परिवार ने रायपुर से 60 किमी दूर संकरी गांव जाकर ढीमर परिवार को पहुंचाई मदद


रायपुर। Human Face Of Police: राजधानी रायपुर का पुलिस परिवार कोरोना संकटकाल में लगातार गरीब और जरूरत मंद लोगों का सहारा बनकर मदद करता आ रहा है। पिछले साल के लाकडाउन से हर जरूरत लोगों को लगातार कच्चा, पक्का राशन के अलावा दवाई, मास्क, सैनिटाइजर परिवार के सदस्य वितरित करते आ रहे हैं।

दो दिन पहले पुलिस परिवार के हेड कांस्टेबल परमानंद सिंह के पास शहर से 60 किमी दूर आरंग विधानसभा क्षेत्र के संकरी गांव से ढीमर परिवार ने फोन पर राशन की गुहार लगाई। तब उन्होंने तत्काल चावल, आटा, दाल,आलू,प्याज,सोयाबीन बड़ी, तेल, शक्कर, चायपत्ती, बच्चों के लिए टोस्ट, बिस्किट और मिक्चर आदि की व्यवस्था कर खुद ही संकरी गांव में जाकर परेशान परिवार को मदद पंहुचाई।

दरअसल, कोरोना संक्रमण की चपेट में आए ढीमर परिवार में दो भाइयों की एक दिन के भीतर मौत हो गई थी। इससे परिवार के लोग जहां शोक में डूबे थे, वहीं पैसे न होने के कारण राशन खरीद नहीं पा रहे थे। परिवार के सदस्यों के भूखे रहने की जानकारी मिलते ही पुलिस परिवार ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया।

अपने जन्मदिन पर कोई कार्यक्रम न करते हुए परमानंद सिंह ने खुद ही गांव जाकर ढीमर परिवार को एक महीने का सूखा राशन दिया और कहां कि आगे भी कोई भी समान की जरूरत पड़े तो हमें जरूर बताना। मदद पाकर इस परिवार की आंखे डबडबा गई। उन्होंने कहां कि दुनिया में आप जैसे लोग हैं तो कोई परिवार भूखा नहीं मरेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *