रविवार को रहेगा पूर्ण लॉकडाउन, अब शाम 7 बजे तक खुलेंगे बाजार

रायपुर. रायपुर जिले की दुकानें और बाजार अब शाम 7 बजे तक खुले रहेंगे. व्यापारी संगठनों की मांग पर कलेक्टर ने एक घंटे की और ढील दे दी है. लेकिन स्वीमिंग पूल, सिनेमा घर, पार्क नहीं खुलेंगे. धरना, जुलूस, रैली, प्रदर्शन पर भी प्रतिबंध जारी रहेगा.

कलेक्टर सौरभ कुमार ने शुक्रवार की शाम को इस संबंध में एक आदेश जारी किया है. इसके अनुसार स्थायी, अस्थायी दुकानें, शाॉपिंग मॉल, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, सुपर मार्केट, फल – सब्जी मंडी,अनाज मंडी,शो-रूम, क्लब, ठेला, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा,जिम को शाम 7 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है. उल्लेखनीय है कि अभी तक शााम 6 बजे तक ही बाजार खोलने की इजाजत थी. रविवार को रायपुर जिला पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. उस दिन आपात सेवाएं उपलब्ध रहेंगी.

इन पर प्रतिबंध: चौपाटी, स्वीमिंग पूल, सिनेमाघर, थियेटर, वॉटर पार्क, जंगल सफारी, मरीन ड्राइव (तेलीबांधा तालाब) बूढ़ातालाब, पुरखौती मुक्तांगन फिलहाल बंद ही रहेंगे. स्कूल, कॉलेज विद्यार्थियों के लिए बंद रहेंगे. छात्रावास में केवल परीक्षा देने वाले विद्यार्थी ही रूक पाएंगे. कोचिंग क्लासेस व तमाम शैक्षणिक गतिविधियां बंद रहेंगी. सभा, रैली, जुलूस, धरना,प्रदर्शन, धार्मिक सांस्कृतिक आयोजन पर भी प्रतिबंध जारी रखा गया है.

मदिरा भी 7 बजे तक मिलेगी– रायपुर जिले में मदिरा भी अब शाम 7 बजे तक मिलेगी. इसके अलावा बार, रेस्टोरेंट रात 10 बजे तक खुले रहेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *