रायपुर 13 जून 2021/स्मार्ट सिटी योजना के तहत रायपुर के हृदय स्थल में बसे पुरानी बस्ती. रामनगर, ब्राम्हणपारा, सदर बाजार, मौदहापारा, गोल बाजार सहित 14 वार्डों में 160 कि.मी. पाईप लाईन द्वारा 24 हजार घरेलू कनेक्शन देकर 24 घंटे सतत् शुद्ध पेयजल प्रदाय करने की महत्वाकांक्षी योजना का शुभारंभ आज मुख्यमंत्री के करकमलों से हुआ है।
74 करोड रुपए की लागत से शुरू हो रही इस जल आवर्धन योजना से आम नागरिकों को मिलने वाले लाभ के संबंध में पार्षद रितेश त्रिपाठी एवं सूर्यमणी मिश्रा ने मुख्यमंत्री को क्षेत्र की जनता की ओर से धन्यवाद दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि इससे जनता को बहुत सुविधा मिलेगी। शुद्ध पानी से बीमारियों से भी निजात मिलेगी। हैजा, पीलिया जैसी बीमारी की रोकथाम भी होगी।