बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने किया काले गुब्बारे आसमान में छोड़कर विरोध प्रदर्शन

रायपुर। शहर जिला कांंग्रेस संयुक्त महामंत्री मोहम्मद सिद्दीक के नेतृत्व में शनिवार को जयस्तंभ चौक पर देश मे बेतहाशा बढ़ती महंगाई के खिलाफ काले गुब्बारे आसमान में छोड़कर व केंद्र सरकर के खिलाफ़ नारेबाजी जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया ।

मोहम्मद सिद्दीक ने कहा आज हर तरफ महंगाई चरम पर है और मोदी जी और उनका सारा मंत्री मंडल सिर्फ सिर्फ लफ्फाजी में मशगुल है देश मे पेट्रोल, डीजल, खाने के तेल, गैस में महंगाई की आग लगी हुई है आम जनता महंगाई से त्रस्त हो चुकी है लेकिन मोदी जी और भाजपा के कान में जूं तक नही रेंग रही है, यदि आने वाले दिनों में जनता को परेशान करने वाली महंगाई कम नही हुई तो वे मोदी सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे।

प्रदर्शन करने वालों में प्रमुख रूप से शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष गिरीश दुबे, प्रदेश महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष दिनेश ठाकुर, मनोज दुबे, वार्ड अध्यक्ष जावेद दद्दा, जावेद नकवी, सागर वकड़े, रिजवान खान, शब्बीर खान, आंनद पांचाल, राजा भट्टर, आकाश रंगा, नुरुल चांगल, मोहम्मद हस्सान, मोहम्मद जफर, सोमेश बघेल, शुभम निर्मलकर, मनीर हुसैन, राजू मंडल, सोहेल, सरफराज, वसीम सहित कई कार्यकर्ता शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *