कोरोना से दिवंगत हुए डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ को कैडल जलाकर 2 मिनट मौन धारण कर दी गई श्रदांजली

आरंग। दैनिक समाचार पत्र समुह की ओर से कोरोना काल में संक्रमित मरीजों की सेवा करते असमय दिवंगत हुए डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ, तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कोरोना संक्रमित होकर दिवंगत हुए मृत्यु आत्मा की शांति के लिए सर्व धर्म प्राथना सभा का आयोजन 14 जून सुबह 11 बजे पूरे प्रदेश भर में किया जाना था जिसके तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आरंग मे खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ के .एस राय एवं छग प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष सालिक नौरंगे के नेतृत्व मे सभी अधिकारी व कर्मचारी द्वारा कैडल जलाकर 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत अधिकारी, कर्मचारी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया और भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई इसके अलावा वर्तमान कोरोना संक्रमण से पीडितो सकुशल स्वास्थ्य लाभ की मंगल कामना किया गया । इस अवसर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाँ के.एस राय, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ब्लाक अध्यक्ष सालिक नौरंगे, बीपीएम दिपक मिरे, डाँ चंद्रवंशी, पूनम यादव, महेश चंद्राकर, नरेश साहू, बीसी किशन सुरजा, जी पी पटेल, विरेन्द्र बंजारे, संतोष कन्नौजे, दिपक जगदल्ले, एवं रिम्स हॉस्पिटल के इंटर्न चिकित्सक, तथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व मितानीन प्रेरक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *