रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में एक किसान ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को किसान का एक कथित पत्र मिला है जिसमें राजस्व विभाग के कर्मचारियों पर परेशान करने का आरोप लगाया गया है.
पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यहां बताया कि जिले के खरोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरेंगा गांव में गत 12 जून को किसान सरजू राम यादव (64) ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली.
उन्होंने कहा कि पुलिस को जब किसान की मृत्यु की जानकारी मिली तो घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया. पुलिस ने किसान का एक कथित पत्र बरामद किया जिसमें लिखा है कि उसकी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है. पत्र में राजस्व विभाग के कर्मचारी समेत तीन लोगों पर सीमांकन के लिए परेशान करने का उल्लेख है.
अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान यह भी जानकारी मिली कि किसान ने एक व्यक्ति से पैसे उधार लिए थे जो उस पर पैसे वापस करने का दबाव बना रहा था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
रायपुर जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तारकेश्वर पटेल ने बताया कि किसान द्वारा लिखे गए पत्र की जांच की जा रही है. पत्र में कुछ लोगों पर आरोप लगाया गया है. पटेल ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है.