रायपुर। माना स्थित वार्ड नंबर 12 के पीएल होम के 12 बैरकों का काम विगत चार वर्षों से अधूरा था। रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा की मांग पर प्रदेश सरकार ने कार्य पूरा करने 92 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। जिस पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व नागरिकों ने आभार व्यक्त कर एक कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मंत्री जयसिंह अग्रवाल व विधायक सत्यनारायण शर्मा का सम्मान किया गया।
सत्यनारायण शर्मा व नागरिकों की मांग पर मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पीएल होम नंबर 3 में मूलभूत सुविधाओं हेतु रोड, नाली व शौचालय निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने वहां निर्माणाधीन मंदिर के लिए अपनी तरफ से 51000 रुपये सहयोग राशि भी दिया।
क्षेत्र के विकास के लिए प्रदेश कांग्रेस महामंत्री पंकज शर्मा, रंजीत डे कांग्रेस अध्यक्ष माना कैम्प, स्थानीय पार्षद, एल्डरमैन व स्थानीय नागरिकों ने खुशी जाहिर कर आभार प्रकट किया।