रायपुर। प्रभारी मंत्रियों के प्रभार जिले बदले गए हैं। इस प्रकार मिली जिम्मेदारी
टीएस सिंहदेव को कवर्धा व बेमेतरा
रविंद्र चौबे रायपुर
मोहम्मद अकबर दुर्ग
कवासी लखमा बस्तर, दंतेवाड़ा
शिवकुमार डहरिया सरगुजा, बलरामपुर और सूरजपुर
अनिला भेड़िया उत्तर बस्तर कांकेर व धमतरी
रुद्र कुमार गुरु मुंगेली व सुकमा
जयसिंह अग्रवाल बिलासपुर, जांजगीर व जीपीएम
अमरजीत भगत राजनांदगांव व गरियाबंद
उमेश पटेल जशपुर, बालोद व बलौदाबाजार
ताम्रध्वज साहू महासमुंद व कोरिया
प्रेमसाय सिंह टेकाम रायगढ़ व कोरबा
जिले का प्रभार दिया गया है।
