रायपुर,21 जून 2021। राजधानी रायपुर के महावीर नगर अनमोल सुपर बाजार के पास चाकूबाजी का मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक कौशल जुमनानी को 4 युवकों ने चाकू मारा है। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। फिलहाल राजेन्द्र नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक सफेद रंग की सफारी में आदतन अपराधी सुमित माटा को मारने आये थे, परंतु धोखे से कौशल पर चाकू से हमला कर दिया।
घायल युवक कौशल जुमनानी कारोबारी है व उसकी सतगुरु ट्रेडर्स के नाम से फर्म है। फिलहाल कौशल को इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।