रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण दर घटकर 1.2 प्रतिशत पहुंच गया है। प्रदेश के 4 संभाग में स्थिति बेहतर होती जा रही है। वहीं बस्तर संभाग में कोरोना के मामलों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है। यहां केस कम नहीं हो रहे हैं।
सोमवार को प्रदेश में 496 मरीज की पहचान हुई। रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों में प्रतिदिन 25 से कम कोरोना मरीज मिल रहे हैं।
लेकिन बस्तर के जिलों में स्थिति फिलहाल चिंताजनक बनी हुई है। बीजापुर में बीते 2 दिनों से प्रतिदिन 65 मरीजों की पुष्टि हो रही है। सुकमा में भी औसतन 40 मरीज रोजाना मिल रहे हैं।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर 1.2 फीसदी पहुंचा, लेकिन बस्तर में नए मामलों ने बढ़ाई चिंता…
