रायपुर जिले के सभी विकासखण्डों में किया जाएगा कृषक उत्पादक संगठन का गठन

रायपुर 23 जून 2021/कलेक्टर सौरभ कुमार ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में किसान उत्पादक संगठन (एफ.पी.ओ.) के लिए गठित समिति की बैठक लेकर जिले के सभी विकासखण्डों में एक-एक किसान उत्पादक संगठन (एफ.पी.ओ.) का गठन करने के निर्देंश दिए। कृषक उत्पादक संगठनों का गठन की प्रक्रिया, विपणन, प्रसंस्करण और निर्यात को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक जनपद एक उत्पाद की अवधारणा को प्रोत्साहित किया जाएगा और कृषि और संबंध क्षेत्रों में क्लस्टर उपज आधार पर एफपीओएस का गठन किया जाएगा। मैदानी क्षेत्रों में एफपीओ के सदस्यों की न्यूनतम संख्या 300 होगा।

बैठक में बताया गया कि योजना के तहत स्थायी आय उन्मुख खेती, समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास और कृषि समुदायों की भलाई हेतु एफ.पी.ओ. बनाया जाना है। इसमें कुशल लागत, प्रभावी और स्थायी संसाधन उपयोग के माध्यम से कृषि उत्पादकता में वृद्धि करना और उपज के लिए बेहतर लिक्विडिटी और बाजार लिंकेज के माध्यम से उच्च लाभ प्राप्त करने पर बल दिया गया है।

सृजन वर्ष से 5 साल तक एफ.पी.ओ. को इनपुट, उत्पादन, प्रसंस्करण और मूल्य संवर्धन, बाजार लिंकेज, क्रेडिट लिंकेज और प्रौद्योगिकी का उपयोग आदि द्वारा हैंडहोल्डिंग और सहयोग प्रदान किया जाएगा। एफ.पी.ओ. को आर्थिक रूप से व्यवहार्य और आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृषि-उद्यमिता कौशल भी विकसित कर क्षमता निर्माण किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि किसान उत्पादक संगठन (एफ.पी.ओ.) से तात्पर्य सहकारी समिति अधिनियम अथवा कंपनी अधिनियम के भाग-9 ए के तहत संगठन में निगमित/ पंजीकृत करना तथा कृषि एवं संबद्ध क्षेत्रों में उत्पादन व विपणन करने में आर्थिक स्तर पर बेहतर बनाने के माध्यम से सामूहिक लाभ के प्रयोजन हेतु संगठन बनाने से है।
इस योजना के प्रयोजनार्थ राज्य की सहकारी समितियों के तहत पंजीकृत एफ.पी.ओ. (किसी भी नाम से पुकारे जाने वाली पारस्परिक रूप से सहायता प्राप्त अथवा आत्मनिर्भर सहकारी समितियों सहित) के स्वास्थ्यवर्धक विकास एवं वृद्धि को प्रोत्साहित करने की दृष्टि उनके संघ के ज्ञापन तथा उपनियमों में उपयुक्त प्रावधान के माध्यम से इन्हें चुनाव की प्रक्रिया और दैनिक प्रबंधन कार्यों सहित सभी प्रकार के हस्तक्षेप वाले कार्यों से अलग रखा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *