रायपुर, 23 जून 2021
गरियाबंद वनमंडल के छुरा वन परिक्षेत्र अंतर्गत लगभग 8 लाख रूपए की राशि के 662 नग सागौन तथा बीजा आदि प्रजाति के चीरान की जब्ती की कार्रवाई की गई है। उक्त कार्यवाही मुख्य वन संरक्षक रायपुर जे.आर.नायक के मार्गदर्शन तथा वनमंडलाधिकारी गरियाबंद मयंक अग्रवाल के निर्देशन में गठित विभागीय टीम द्वारा की गई।
इनमें ग्राम खरखरा निवासी प्रीतम तथा तेजराम साहू के घर से 4 लाख 20 हजार रूपए की राशि के 381 नग चीरान की जब्ती की गई, जिसमें 39 सागौन चीरान, 258 बीजा चीरान, 67 नगर साल चीरान, 15 नग कसही लकड़ी तथा 2 नग हल्दू लकड़ी शामिल है। इसी तरह संजय पटेल निवासी वार्ड-15 छुरा में स्थित फर्नीचर मार्ट में 3 लाख 48 हजार रूपए की राशि के 267 नग सागौन, बीजा तथा साल चीरान और राजेन्द्र साहू निवासी खरखरा फर्नीचर मार्ट छुरा आमापारा में लगभग 10 हजार रूपए राशि के 14 नग सागौन तथा बीजा चीरान की जब्ती की गई।