रायपुर 24 जून 2021/ कोविड-19 टीकाकरण अभियान रायपुर जिले में संचालित किया जा रहा है। पूरे देश में 30 करोड़ से अधिक, छत्तीसगढ़ राज्य में 60 लाख से अधिक तथा रायपुर जिले में लगभग 6 लाख व्यक्तियों को कोविड-19 टीका लगाया जा चुका है। किसी भी व्यक्ति में कोई गंभीर साईड इफेक्ट नहीं देखा गया है।
कोविड-19 टीकाकरण के पश्चात कुछ व्यक्तियों को हल्का बुखार या शरीर दर्द होना सामान्य लक्षण है।कुछ व्यक्तियों को कोविड-19 टीकाकरण पश्चात कोई परेशानी या साईड इफेक्ट की शिकायत हो सकती है।
कलेक्टर सौरभ कुमार ने ऐसे व्यक्तियों की काउंसलिंग एवं समय पर आपातकालीन चिकित्सीय सहायता सुनिश्चित करने हेतु नायब तहसीलदार अंजली शर्मा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इस हेतु स्थापित कन्ट्रोल रुम में टोल फ्री नंबरों 78801-00313, 78801-00314 या 70001-00315 पर 24×7 सम्पर्क किया जा सकता है।