रायपुर 24 जून 2021/जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर एवं निजी क्षेत्र के नियोजक टाटा कंसल्टेंट सर्विसेस के संयुक्त तत्वाधान में “युवा रोजगार उन्मुख कार्यक्रम अंतर्गत अगामी 28 जून से निःशुल्क ऑनलाईन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित होने आवेदक के पास स्वयं का स्मार्टफोन (इंटरनेट सुविधा के साथ), आयु सीमा 18 से 28 वर्ष, परिवार की वार्षिक आय अधिकतम 6 लाख तक एवं स्नातक (किसी भी संकाय में) वर्ष 2020, 2021 में उत्तीर्ण अथवा शैक्षणिक सत्र 2022 में अध्ययरत् हो, अपना बायोडाटा, समस्त शैक्षणिक प्रमाण-पत्रों, जाति-निवास एवं आय प्रमाण पत्र (आय प्रमाण-पत्र नहीं होने की दशा में स्वप्रमाणित आय प्रमाण-पत्र) के कार्यालयीन समय में जमा कर सकते है। इस प्रशिक्षण के लिए आवेदन की प्रक्रिया अनवरत जारी रहेगी।
अनुसूचित जाति/जनजाति एवं महिला आवेदकों को चयन में प्राथमिकता प्रदान की जाएगी। नियोजक द्वारा कुल 50 दिवसीय (प्रतिदिन 2 घन्टे) का निःशुल्क ऑनलाईन प्रशिक्षण प्रदान करते हुए सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले आवेदकों को सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। युवाओं को रोजगार उन्मुख बनाते हुए नियोजन हेतु अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आवेदक कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते हैं।