कोरोना वैक्सीन पर हरभजन सिंह का ट्वीट, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

नई दिल्ली
कोरोना वायरस महामारी के इलाज के लिए वैक्सीन की उम्मीद अब बढ़ने लगी है। दुनियाभर में एक आस जगी है कि जल्द ही इस बीमारी से लड़ने का एक कारगर हथियार हमारे पास होगा। अभी तक आ रहीं खबरों में फाइजर कंपनी की वैक्सीन 95 फीसदी के करीब असरदार बताई गई है। यह बहुत बड़ी उम्मीद है। लेकिन इस बीच भारतीय ऑफ स्पिनर ने वैक्सीन को लेकर एक ट्वीट किया है जिस पर सोशल मीडिया पर काफी विवाद हो रहा है।

दिग्गज ऑफ स्पिनर ने बड़ी वैक्सीन के असर और भारतीयों की रिकवरी को लेकर ट्वीट किया है। हरभजन ने सवाल किया है कि क्या भारतीयों को वाकई वैक्सीन की जरूरत है।

उन्होंने लिखा- फाइजर और बायोटेक वैक्सीन की ऐक्सूरेसी- 94 प्रतिशत
मोडेर्ना वैक्सीन- 94.5 प्रतिशत
ऑक्सफर्ड वैक्सीन- 90 प्रतिशत
भारतीयों की रिकवरी रेट (बिना वैक्सीन)- 93.6 प्रतिशत
क्या हमें सही मायनों में वैक्सीन की जरूरत भी है।

हरभजन के इस ट्वीट पर लोग सोशल मीडिया पर रिऐक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि वैक्सीन की असर क्षमता का आकलन 93.6 प्रतिशत ठीक होने वाले लोगों पर नहीं किया गया। ये उन 6.4 प्रतिशत लोगों के लिए हैं जो रिकवर नहीं हो पा रहे हैं। हर किसी की जान बचनी चाहिए।

वहीं किसी यूजर ने उन पर निशाना साधते हुए लिखा है कि आप वॉट्सऐप फैमिली ग्रुप की तरह बात कर रहे हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *