ट्रक चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, चोरी करने वाले से लेकर मार्केट में खपाने वाला तक गिरफ्तार

महासमुंद। महासमुंद पुलिस ने छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा, मध्यप्रदेश व तेलंगाना से ट्रकों चोरी कर अलग-अलग स्थानों में खपाने वाले अन्तर्राजीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चोरी करने वाला मास्टर माइंड नंदकिशोर खाकरे, चोरी के ट्रक को काटने वाला व कबाड़ दुकानदार सलमान व शाहरूख व चोरी के ट्रक के कबाड़ को मार्केट में खपाने वाला इमरान पटेल को गिरफ्तार किया है.

सरायपाली, महासमुन्द निवासी रतन अग्रवाल पिता स्व. बनवारी अग्रवाल ने सरायपाली थाना में अपने 10 चक्का ट्रक की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया. पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने ट्रक चोरी का पता लगाने चोर को पकड़ने के लिए सायबर सेल और सरायपाली थाना को निर्देशित किया.

टीम ने राज्य के अंतर्राजीय बार्डर व टोल प्लाजा के सीसीटीव्ही फुटेज को खंगाला, जिससे चोरी ट्रक को अंतर्राजीय बार्डर से पार होकर दीगर प्रांत की ओर जाना पाया गया. इस पर पुलिस की टीम ने आमगांव, गोदिया, सामवेर, अमरावती महाराष्ट्र तथा मध्यप्रदेश के बैतुल, सत्नेर, अठनेर के स्थानों में लगातार एक सप्ताह कैप लगाकर अलग-अलग जगहों में लगे लगभग 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज को खंगाला.

पुलिस की टीम को इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नागपुर महाराष्ट्र निवासी नंदकिशोर खाकरे को पकड़ा. चोरी के ट्रक के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि ट्रक को चोरी कर इंदौर में कबाड़ी सलमान मंसूरी को 50000 रुपए में बेचना स्वीकार किया. इस ट्रक के साथ-साथ चोर ने चोरी किए गए अन्य 11 ट्रकों को भी कबाड़ी के पास खपाना बताया.

पुलिस ने इसके बाद आरोपी नंदकिशोर खाकरे की निशानदेही पर इंदौर निवासी सलमान मंसूरी, शाहरूख मंसूरी और इमरान पटेल पकड़ा. आरोपी सलमान मंसूरी ने पूछताछ में चोरी की ट्रकों को काटकर कबाड़ गोदाम में रखने और ट्रक के टायर, डिस्क को अपने साथी इमरान पटेल के पास बिक्री करना बताया. आरोपियों के पास से 8,70,000 रुपए का मशरूका जब्त किया. आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना सरायपाली में कार्रवाई की जा रही है. प्रकरण में एक आरोपी रेहमान मंसूरी फरार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *