रायपुर। सरोरा स्थित वुल्वर्थ कम्पनी द्वारा मजदूरों का वेतन नहीं दिए जाने और कम्पनी के पुराने श्रमिकों से जबरन झूठ बोलकर मकान खाली कराने की शिकायत मिली। कंपनी प्रबंधन की मनमानी के विरोध में प्रदेश कांग्रेस महासचिव पंकज शर्मा के नेतृत्व में रायपुर जिला मजदूर कांग्रेस ने वुल्वर्थ कम्पनी का घेराव किया और तालाबंदी कर तीन घण्टे तक प्रबंधन को बंधक बना कर रखा। कंपनी द्वारा माँगो के पूर्ण करने के आश्वासन के बाद प्रबंधन को छोड़ा गया।
मजदूर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष आशीष दुबे ने बताया कि वुल्वर्थ कम्पनी विगत 2 वर्ष से बंद है। कंपनी मजदूरों को वेतन भुगतान नहीं कर रही थी, प्रबंधन द्वारा कॉलोनी खाली करने हेतु समझौते के तौर पर कालोनी में निवासरत श्रमिकों को हर्जाने के रूप में चेक द्वारा राशि प्रदान की गई थी। लेकिन कम्पनी द्वारा दिया गया चेक बाउंस हो गया और कम्पनी प्रबंधन द्वारा दबावपूर्वक चेक की आधी राशि में समझौता करने हेतु मजबूर किया जा रहा था। जिसकी शिकायत श्रमिकों ने प्रदेश महासचिव पंकज शर्मा से की। पंकज शर्मा ने मजदूरों की तकलीफों को देखकर तुरंत उनकी सहायता करने कम्पनी का घेराव कर आंदोलन किया। मजदूरों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विरोध के परिणामस्वरूप कम्पनी प्रबंधन ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए श्रमिकों को फिर से कालोनी में रहने की अनुमति प्रदान की और जल्द से जल्द बकाया राशि का भुगतान किए जाने का आश्वासन दिया।
इस दौरान मजदूर कांग्रेस के कार्यकर्ता, बीरगांव कांग्रेस के कार्यकर्ता व कम्पनी के श्रमिक साथी मौजूद थे।