रायपुर। राजधानी में फिर एक बार लावारिस लाश मिलने का मामला सामने आया है। गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत फाफाडीह स्थित रमण मंदिर वार्ड में शराब दुकान के पास यह लाश रविवार सुबह पड़ी हुई मिली। लावारिस अवस्था में सड़ी-गली लाश के मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि पुलिस को यह सूचना आज सुबह प्राप्त हुई। इसके बाद तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक के हाथ पर प्लसतर लगा हुआ है, जिससे आशंका जताई जा रही है कि मृतक का हाथ टूटा हुआ है। इसके अलावा शरीर पर चोट के निशान भी देखे गए हैं। फिलहाल मामले में पुलिस ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
राजधानी के इस इलाके में मिली युवक की सड़ी-गली लाश, मचा हड़कंप
