रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के चेयरमेन और वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन के भाई के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. जानकारी के मुकाबिक पैसों की मांग को लेकर दुकान में घुसकर अपराधियों ने बेदम पिटाई की. इतना ही नहीं वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौका-ए-वारदात से फरार हो गए. पुलिस ने जानलेवा हमलावरों के खिलाफ गैरजमानती धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर क्रिमिनल्स की तलाश कर रही है.
आरोपियों ने किया जानलेवा हमला
ये पूरा मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है. जहां मोहनिश देवांगन के साथ मामूली विवाद में आरोपी राजा डहरिया, गोपाल शर्मा, ताराचंद यादव, शाजिद खान नामक बदमाशों ने पैसों की मांग कर दुकान में घुसकर बेदम पिटाई की. जानलेवा हमला में पीड़ित के नाक और कान समेत कई जगह जख्म के निशान हैं.
इतना ही नहीं जान से मारने की धमकी देकर लाठी, छड़, हॉकी और डंडे से मारपीट की. वहीं बीच बचाव करने आए प्रार्थी के भाई की भी बेदम पिटाई की गई. मारपीट कर सभी हमलावर मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
खरोरा थाना प्रभारी नितेश ठाकुर ने बताया कि पैसों की मांग कर खरोरा मोहनिश देवांगन और उनके भाई से मारपीट की गई है. इस घटना में 4 हमलावरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. आरोपी राजा डहरिया, गोपाल शर्मा, ताराचंद यादव, और शाजिद खान के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 327, 506 (2), 452, और 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है. आस-पास के CCTV फुटेज निकाले जा रहें है. कुछ संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है.