रायपुर। थाना खरोरा अंतर्गत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तारकेश्वर पटेल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुविभाग विधानसभा राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थों के कारोबारियों पर ख़रोरा पुलिस की कारावाही लगातार जारी है वहां आपको बता दें कि कल दिनांक चार जुलाई की रात्रि मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम कनकी निवासी भारत वर्मा पिता अँजोर सिंह आयु 55 वर्ष के क़ब्ज़े से एक एक किलो के चार पैकेट मे रखा हुआ कुल चार किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा जिसकी कीमत लगभग 32000/ रुपए बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक २८५/२१ धारा २० (बी) नरकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध पंज़ीबद्ध कर जेल भेजा गया वहीं एक अन्य मामले में अवैध शराब बिक्री कर रहे आरोपी प्रभु दयाल देवांगन पिता भूखन लाल निवासी केशला को धर दबोचा गया, आरोपी के पास से २० पौव्वा देशी मदिरा व ३२०/ रुपए नगदी बिक्री रक़म बरामद कर अपराध क्रमांक 282/2021 धारा 34 (1)ब तहत पंजिबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
अवैध मादक पदार्थ की बिक्री करने वाले 2 लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नारकोटिक्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
