रायपुर। राजधानी से चाकूबाजी की घटना सामने आई है। शराब पिलाने के नाम से विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने युवक को चाकू से मारकर लहूलुहान कर दिया। इससे इलाके में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के मुताबिक यह चाकूबाजी शराब पिलाने के नाम पर हुई। दरअसल एक युवक को शराब नहीं पिलाने की बात कहना उस पर महंगा पड़ गया। दूसरे युवक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया।
टिकरापारा थाना प्रभारी संजीव मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित सचिन सूर्यवंशी ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उन पर चाकू से हमला कर लहूलुहान किया गया। पीड़ित सचिन सूर्यवंशी को आरोपी दशरथ बंजारे ने शराब पिलाने के लिए कहा लेकिन पीड़िता की ओर से शराब पिलाने से मना करने पर आरोपी आक्रोशित हो गया और इस दौरान आरोपी ने युवक पर चाकू से हमला कर वहां से फरार हो गया।
प्राप्त शिकायत पर टिकरापारा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर हवालात में भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही उसे बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।